रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्रित
———————————————–
करनाल। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में वीरवार को रक्तदान का शिविर लगाया गया।
कुलबीर मलिक ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चो को रक्त की कमी ना हो इसके लिए जिला रेडक्रॉस निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है ताकि रक्त की कमी के कारण किसी की जान ना जाए। इसमे जिला की सभी सामाजिक संस्थाओं का भी समय-समय पर सहयोग रेडक्रॉस को मिलता रहता हैं।
इसी कड़ी में रेड क्रॉस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 36 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रेडक्रॉस कार्यालय से काउंसलर दर्शना सिंह, रेड क्रॉस आपदा मित्रा कौशाम्बी आउट रीच वर्कर, नीरू देवी ने भी रक्त दान कर महिलाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सचिव रेडक्रॉस ने सभी रक्तदाताओं को बेज लगाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इंचार्ज ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल डॉ. संजय वर्मा की अगवाई में टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।