बाबैन,21 नवंबर(रवि कुमार): कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग के प्रधान व शुभकरमन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान रजवंत कौर ने कहा कि ने कहा कि गरीबों की हकों लड़ाई लडऩा मुख्य उद्देश्य है क्योकि जितनी भी राजनेता चुनरव मैदान में आते है गरीबों की बातें तो करते है लेकिन गरीबों को उनका हक नही मिलता। प्रधान रजवंत कौर बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि चाहे गरीब लोगों के मकान की मांग, प्लाट की मांग हो चाहे बच्चों को पढ़ाने की मांग हो चाहे उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधान रजवंत कौर ने कहा कि लाडवा हल्के में महिलाओं का कालेज बनवाना भी मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी क्योकि लाडवा हल्के में गल्र्स कालेज न होने के कारण लडक़ीयों को पढाई करने के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता है जिसमें महिलाओं को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होनें कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारियों के बारे में जागरूक करना है ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार कोई शोषण न हो सके। उन्होंने कहा कि मेरा लाडवा हल्के की राजनीति में निस्वार्थ भाग है मेरा लक्ष्य लाडवा हल्के की जनता की सेवा करना है।