इन्द्री विजय काम्बोज ||
उपमंडल के गांव गढ़ी जाटान में आज भगवान जहावीर गोगा जी व भगवान गोरख नाथ जी की मूर्तियों की स्थापना पूरे विधि विधान से की गई। इस मौके पर पवित्र हवन यज्ञ किया गया जिसमें गांव के सरंपच रविन्द्र शर्मा सहित काफी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया। वहीं इन दोनों मूर्तियों को लेकर गांववासियों ने पूरे गांव की परिक्रमा भी की। इस बारे में जानकारी देते हुए भगत हाकम सिंह ने बताया कि आज गांव में भगवान जहावीर गोगा जी व भगवान गोरख नाथ जी की मूर्तियों को लेकर हवन यज्ञ कर पूरे गांव की परिक्रमा की गई जिसमें पूरे गांववासियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। गांव के सरपंच रविन्द्र शर्मा ने बताया कि गांव में सभी गांववासियों के सहयोग से इस पावन पर्व को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की सुख समृद्धि व शांति के लिए समय समय पर ऐसे धार्मिक आयोजन करवाएं जाते रहते है जिसमें पूरा गांव शामिल होता है। इस मौके पर प्रधान हुकम सिंह, पूर्व सरपंच पंकज कांबोज, नंबरदार बरम सिंह, नंबरदार नवनीत, प्रवेश, रजत, प्रीति प्रजापत, बंटी प्रजापत, पं. बंटी शर्मा, पूर्व सरपंच राजेश शर्मा, साहिल, प्रदीप, बाल सिंह, मुकेश शर्मा, सतीश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, अमित सिरोहा, पूर्व सिरोहा व विहान सरोहा सहित काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।