करंट लगने से मृतक किसान की पत्नी को प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने सौंपा पांच लाख रूपए का चैक
लाडवा, 21 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा मार्केट कमेटी कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने गांव पटाक माजरा के किसान मिल्खी राम की पत्नी चरणों देवी को मुख्यमंत्री किसान खेती हर जीवन सुरक्षा योजना के तहत पांच लाख रुपए का चैक मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार के साथ सौंपा।
मार्केट कमेटी के सचिव संत कुमार ने बताया कि एक अप्रैल से लेकर अभी तक जिन किसानों का किसी भी कारण से दुर्घटना में शरीर का कोई अंग या मृत्यु हो गई है। ऐसे पांच किसानों को अभी तक मार्केट कमेटी की ओर से 6 लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी द्वारा पटाक माजरा के एक किसान की दस फरवरी 2023 को खेत में करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसका नाम मिल्खी राम था। उनकी पत्नी चरणों देवी को मार्केट कमेटी कार्यालय में बुलाकर पांच लख रुपए की राशि का चैक सौंपा। वहीं प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गांव पटाक माजरा की चरणों देवी को पांच लाख रूपए का चेक सौंपा गया है। जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। वहीं उन्होंने अपील की है कि यदि किसी किसान की खेत में काम करते मृत्यु हो जाती है या शरीर का कोई अंग कट जाता है तो उसकी एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए और यदि मृत्यु हो जाती है तो पोस्टमार्टम भी जरूर करवाना चाहिए ताकि उनको मुआवजा मिल सकें। मौके पर मार्केट कमेटी के कर्मचारी मौजूद थे।