लाडवा, 21 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा हल्के के विधायक मेवा सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों में पांचो राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। क्योंकि भाजपा सरकार से पूरी तरह से देश की जनता का मोह भंग हो चुका है और अब आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है।
विधायक मेवा सिंह मंगलवार को लाडवा अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं उन सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बननी तय है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार से पूरी तरह से दुखी हो चुका है और किसी को भी न तो कोई रोजगार मिल रहा है तभी सभी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी हरियाणा के विधानसभा में भी इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के में कोई भी कार्य नहीं हो रहा है और लगभग सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं। कई काम जो भाजपा सरकार में सिर्फ पत्थर लगाकर शिलान्यास किये गए थे वह आज तक भी पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल जुमले की सरकार है। मौके पर राकेश खुराना, रोहित गर्ग, सुमित बंसल आदि मौजूद थे।