जूस की दुकान में लगातार चोरियां होने से दुकानदार हुआ परेशान, सीसीटीवी में नजर आया चोर

5
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 34;

इन्द्री विजय  काम्बोज ||
इन्द्री के गांव मटकमाजरी के शमशान घाट के पास जूस व करियाने की एक दुकान में पिछले कुछ दिनों में हो रही चोरी की घटनाओं के चलते दुकान मालिक काफी परेशान है। कल देर रात चोरों ने उसकी दुकान में शटर तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बारे मेें जानकारी देते हुए नन्हेडा निवासी दुकानदार अमित कांबोज ने बताया कि कल वो रात को लगभग साढ़े नौ बजे के करीब अपनी दुकान को बंद करके गया ओर लगभग साढ़े दस बजे के दो अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड कर उसकी दुकान से एक सामान तोलने वाला कांटा, एक जूसर मिक््सर, नगदी व खाने का सामान उठा लिया है। चोरी की यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें में स्पष्ट दिखाई दे रही है। मैनें इसकी सूचना इन्द्री पुलिस को दे दी है। दुकानदार ने बताया कि पुलिस भी दुकान पर आई ओर पूछताछ कर शीघ्र चोरों को पकडने की बात कहकर गई है। पीडि़त दुकानदार अमित ने बताया कि उसकी दुकान में 16 जुलाई की रात को भी चोरी हुई थी ओर इसकी सूचना भी हमनें पुलिस को की थी लेकिन अभी तक चोर पकडे नहीं जा सके है।