गांव डबकौली खुर्द के खेतों में लावारिस सामान के मिलने से सनसनी

4

इन्द्री  विजय  काम्बोज || उपमंडल के गांव डबकौली खुर्द के खेतों में लावारिस सामान के मिलने से सनसनी फैल गई। इस बात की सूचना खेत मालिक ने तुरंंत पुलिस को दी। पुलिस ने खेतों में पहुंच कर सर्च अभियान चलाया। इस बारे में जानकारी देते हुए खेत मालिक राजेन्द्र ने बताया कि आज सुबह लगभग दस बजे के करीब उसका बेटा गांव के साथ लगते अपने खेतों में जब गया तो उसने गन्ने के खेतों में एक बड़ी तरपाल ओर लोहे की चारपाई पडी देखी ओर वो अपने खेतों में लावारिस सामान को देख कर डर गया कि खेतों में यह लावारिस सामान कौन रख गया है ओर किस का हो सकता है। राजेन्द्र ने बताया कि मेरे बेटे को उस समय खेतों में किसी के भागने की आवाज भी आई। हमने इस की सूचना तुरंत ब्याना चौकी में दी। वहीं इन्द्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि इस लावारिस सामान के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर सर्च अभियान चलाया गया है। हमें खेतों में लावारिस सामान के अतिरिक्त कोई ओर संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में यह किसी चोरों का काम जान पडता है क्ंयोकि इन्द्री के गांव चौरा से किसी की तरपाल ओर लोहे की चारपाई चोरी होने की सूचना भी आई है ओर हो सकता है कि यह सामान उसी का ही ना हो। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सारी खोज की है लेकिन कोई विशेष बात सामने अभी तक नहीं आई है। वहीं पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से भी खोज करने की कोशिश की लेकिन मौसम ठीक ना होने के कारण ड्रोन नहीं चल पाया। इस मौके पर ब्याना चौंकी इंचार्ज सुरिन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी ओर गांव के लोग मौजूद रहे।