नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है-नीरू देवी

5

इन्द्री विजय  काम्बोज ।। राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी की अध्यक्षता में भगतसिंह फाऊंडेशन और निफा संस्था के सहयोग से इन्द्री के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नशामुक्त युवा फॉर विकसित भारत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेआरसी काउन्सलर, हिन्दी प्राध्यापक सुरेन्द्र कुमार ने शिरकत की। प्राध्यापक सुरेन्द्र कुमार और जगदीप कटारिया ने बताया कि भारत की ताकत उसके युवा है। अगर युवा अपने कर्तव्यों को समझते हुए समाज और देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे, तो भारत को नशा मुक्त और सशक्त बनाने का सपना साकार होगा। राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी ने बताया कि नशा आज हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है। नशे का शिकंजा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है। आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो के अलावा मोबाइल आदि का इस्तेमाल कर रही है। और नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इसलिए हमें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 18 से 20 जुलाई को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत थीम के तहत एक ऐतिहासिक युवा आध्यात्मिक समिट का आयोजन वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कॉपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ था जिसमें पूरे भारत से 123 संस्थाओं ने अपना प्रतिनिधित्व किया था। वहीं से राज्य युवा अवार्डी नीरू देवी ने अपने जिले को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं को नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुनील, कुलदीप कुमार, सौरव, अनिल, पवन, हर्ष, नितिन इत्यादि मौजूद रहे।