इन्द्री विजय काम्बोज ||
आशियाना फांउडेशन की ओर से आठवें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इन्द्री के बीडीपीओं कार्यालय में किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने शिरकत कर रक्तदाताओं को बैंज लगाए। इस शिविर में 39 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए आशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष व टीम कप्तान के सदस्य राम दयाल बलडी ने बताया कि आशियाना फाऊडेशन की ओर से पिछले पांच सालों से लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से कई अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को भी किया जाता है। यह हमारा आठवां शिविर व मेडिकल कैंप है। मुख्यातिथि विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा की टीम कप्तान व आशियाना फाउंडेशन पिछले काफी लम्बे समय से समाज सेवा का पुण्य कार्य कर रहे है। कोरोना समय में भी इस संस्था ने मास्क व ऑक्सीजन की सुविधाएं देकर जरुरतमंदों की सहायता की थी। आशियाना फाउंडेशन के सचिव विशाल ने बताया कि रक्तदान से बढक़र कोई अन्य दान नहीं है। एक स्वस्थ आदमी साल में चार बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती। भाजपा वरिष्ठ नेता मेहर सिंह कलामपुरा ने कहा कि टीम के सदस्य समय समय पर जरूरतमंद बच्चों को किताबें व स्कूल ड्रेस देने का काम करते रहे है। नगरपालिका चैयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि आशियाना फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिएं। रक्तदान करने से जहां किसी की जान बचाई जाती है वहीं आदमी खुद भी कई बीमारियों से निजात पाता है। इस रक्तदान शिविर में डां. दीपक कश्यप, महामन्त्री सुखबीर पाल, उपाध्यक्ष विपिन गर्ग,एमसी शमशेर सिंह, भगवान दास, अंकित मैहला, प्रवीन खोकर, बबलू व पुनिश मिग्लानी का विशेष सहयोग रहा।