एसडीएम सत्यवान मान ने परीक्षार्थी को जाम से निकाल परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाकर दिया मानवता का परिचय

4

जींद (जयबीर राणा थंबड)
सीईटी परीक्षा देने के लिए शनिवार सुबह बड़ी संख्या में परीक्षार्थी जींद पहुंचे। राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। इस बीच कुछ परीक्षार्थी अपने वाहनों से भी पहुंच रहे थे। शहर में भीड़ होने के कारण अपने निजी वाहन सहित परीक्षार्थी जाम में फस गया। एसडीएम की नजर इस परीक्षार्थी पर पड़ी। उन्होंने पूछा कि आपको कहा जाना है। परीक्षार्थी ने बताया कि वह परीक्षा देने के लिए जींद आया है। इस पर एसडीएम ने परीक्षार्थी से कहा कि वह मेरी गाड़ी के पीछे अपना वाहन लगा लें। एसडीएम परीक्षार्थी को समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाया। एसडीएम ने यह कार्य कर मानवता का परिचय दिया। उनके इस कार्य की परीक्षा केन्द्र के आसपास सराहना भी सुनी गई।