करनाल, 25 जुलाई। जिला रोजगार अधिकारी डॉ. रितु चहल ने बताया कि रोजगार विभाग हरियाणा के निदेशक के निर्देशानुसार व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन 21 से 25 जुलाई तक किया गया।
इस के तहत गत दिवस उपमंडल रोजगार कार्यालय घरौंडा के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोहंड में प्रातः: 11.00 बजे व्यावसायिक व्याख्यान दिया गया। जिसमें जिला रोजगार अधिकारी डॉ. रितु चहल द्वारा बतौर मुख्य वक्ता शिरकत कर विद्यालय में एक मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया। इसका विषय प्रभावी अध्ययन आदतों का विकास। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से पढ़ाई करने की तकनीक सिखाना और उनकी एकाग्रता तथा समय प्रबंधन क्षमता को विकसित करना था। डॉ रितु चहल ने छात्रों को योजनाबद्ध अध्ययन, नियमित पुनरावृत्ति, नोट्स बनाना, और डिजिटल विकर्षण से बचने जैसे उपयोगी सुझाव दिए। इसके अतिरिक्त सुषमा गोयल प्रिंसिपल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहंड ने भी बताया कि करियर के चुनाव अभिरुचि व आत्म प्रेरित हो कर कि गई योजनाबद्ध मेहनत लक्ष्य प्राप्ति को सुनिश्चित करती है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोहंड के लगभग 64 छात्रों द्वारा व्यावसायिक प्रवचन में हिस्सा लिया गया।