इन्द्री में होने वाले शहीदी दिवस में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेगें शिरकत
इन्द्री विजय काम्बोज ||
हरियाणा कांबोज सभा के तत्वाधान में 28 जुलाई को इन्द्री की अनाज मंड़ी में शिरोमणि शहीद उधम सिंह कांबोज का 85वां राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह मनाया जाएगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेगें। यह जानकारी कष्ट निवारण समिति सदस्य रमन सैनी ने दी। रमन सैनी इस कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए अपने साथियों के साथ इन्द्री हल्के के गांवों का दौरा कर गांववासियों को न्यौता दे रहे है। इस मौके पर रमन सैनी ने कहा कि शहीदी दिवस कार्यक्रम को लेकर लोगों में बहुत उत्साह व जोश बना हुआ है ओर हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को नमन करेगें। उन्होंने बताया कि शहीद किसी एक कौम के नहीं होते बल्कि पूरे समाज के होते है। हमें सभी शहीदों को समान रूप से सम्मान देना चाहिए ओर उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज व देश का विकास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, मंत्री डा. अरविन्द शर्मा, मंत्री श्याम सिंह राणा, इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आंनद,अंसध के विधायक योगेन्द्र राणा व नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी सहित कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक विशेष रूप से शिरकत करेगें। उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस कार्यक्रम में बाबा भूमनशाह धाम सिरसा के गद्दीनशीन बाबा ब्रहदास जी व उदासीन बडा अखाडा कुरूश्रेत्र के मंहत महेश मुनि जी भी अपना आर्शिवाद देने के लिए पधार रहे है।