जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सफाई अधिकारियों व नपा सचिवों के साथ बैठक कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों पर की समीक्षा

14

जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सफाई अधिकारियों व नपा सचिवों के साथ बैठक कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों पर की समीक्षा, आगामी सर्वेक्षण में बेहतर रैंक लाने के लिए सचिवों को कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश।
सफाई कर्मचारियों व मोटीवेटरों को दें लक्ष्य, साप्ताहिक समीक्षा करें, लापरवाह कर्मचारियों पर लें एक्शन।
करनाल ||
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों के बाद अब आगामी सर्वेक्षण में ओर बेहतर रैंकिंग लाने के मकसद को लेकर जिला नगर आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने नगर निगम की सफाई शाखा एवं जिला की नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ गुरूवार को एक बैठक की। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यकारी अभियंता ओ.पी. करदम, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, नगर पालिका सचिव तथा सफाई शाखा से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एक-एक कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों की समीक्षा की और नपा सचिवों को निर्देश दिए कि वह डोर टू डोर कूड़ा उठान, पृथक्करण, कूड़ा निस्तारण, रिहायशी व वाणिज्यिकी क्षेत्रों की साफ-सफाई तथा सामुदायिक व जन शौचालयों की सफाई जैसे बिन्दूओं की रोजाना मॉनिटीरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन बिन्दू पर कम अंक मिले हैं, उस पर ज्यादा फोकस किया जाए।

कार्य योजना करें तैयार- उन्होंने नपा सचिवों को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर अंक अर्जित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसमें सभी मुख्य बिन्दूओं को शामिल किया जाए और उनकी साप्ताहिक समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जिस बिन्दू पर कम अंक मिले हैं, उसे कैसे सुधारा जाएगा और क्या-क्या नए कार्य किए जाने हैं, जिनसे हम बेहतर रैंक ला सकें, यह सब कार्य योजना में शामिल किया जाए। इसके अतिरिक्त मासिक, त्रिमासिक व छ: मास में स्वच्छता को लेकर क्या-क्या कार्य किए जाने हैं, उनका लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

सफाई कर्मचारियों को दें लक्ष्य- उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर वार्ड के तहत एक-एक वार्ड को लेकर उसमें कूड़ा पृथक्करण करवाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियां जोर-शोर से चलाई जाएं। एकल प्रयोग प्लास्टिक और गंदगी के चालान किए जाएं। बल्क वेस्ट जेनरेटर का निरंतर दौरा किया जाए। सामुदायिक व जन शौचालय साफ-सुथरे रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कार्यों के लिए कर्मचारियों को लक्ष्य दिया जाए। सी एंड डी वेस्ट निस्तारण के लिए ट्रैक्टर-ट्राली को अधिकृत करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते कहा कि मोटीवेटर्स से पूरा काम लिया जाए। अगर कोई मोटीवेटर कार्य में लापरवाही करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाए।

बाजारों में न होने दें अतिक्रमण- उन्होंने बाजारों व सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने पर जोर देते कहा कि नगर निगम अधिकारी एवं नपा सचिव शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाएं। सडक़ पर पीली पट्टी लगाई जाए। सभी दुकानदार व फड़ी संचालकर उसी के अंदर रहे। कोई भी सडक़ पर आगे तक सामान न रखे। उन्होंने सचिवों से कहा कि जगह चिन्हित कर वेंडिंग जोन बनाए जाएं और रेहड़ी-फड़ी वालों को वहां भेजा जाए। इसके साथ-साथ शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए भी ड्राईव चलाई जाए। अगर कोई व्यक्ति पशु छोड़ते पाया जाता है, तो उसके विरूद्घ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

सफाई कर्मियों की लगवाएं ऑनलाईन हाजिरी- उन्होंने सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत सचिवों को निर्देश दिए कि वह सभी सफाई कर्मियों की हाजिरी ऑनलाईन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी ऑनलाईन हाजिरी नहीं लगाता, तो उसकी तनख्वाह जारी न की जाए।