खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है: स्वामी सम्पूर्णांनंद

18

खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है: स्वामी सम्पूर्णांनंद
नीलोखेड़ी के पीएम श्री स्कूल में वहुउद्देशीय खेल परिसर का हुआ उद्घाटन
राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं को तराशा जाएगा सेवाराम की देखरेख में
करनाल || नली गांव स्थित गुरु$कुल के प्रमुख स्वामी सम्पूर्णा नंद जी महाराज ने कहा है कि खेलों के माध्यम से बच्चों का मानसिक और शरीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय हरियाणा खेलों के मामले में सबसे आगे हैं। वह कस्बा नीलोखेड़ी, स्थित प्रधानमंत्री श्री सरकारी स्कूल, में खेल अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलोखेड़ी के डीएसपी महाबीर सिंह ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसपीई एफएल दि ल्ली से आए प्रतिनिध नरेद्र कुमार और नवीन कुमार प्रतिनिध, सत्यबीर वाई एसओ पंचकूला शिक्षा विभाग , सेवा राम रिटायर्ड ए ई ओ, प्रशिक्षक निर्मल कुमार, सोनिया नरवाल थे। रिटायर्ड ए ई ओ सेवाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2036 ओलंपिक मिशन की तैयारियों के अंतर्गत भारत सरकार के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के रूप में बनाया गया है। इसके लिए वित्तीय सहायता एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने दी। इस प्रोजेक्ट के तहत इंंडोर वेडमिंटन हाल इंडोर बाक्सिंग रिंग, वास्केट वाल सिथेटिक ग्राउंड, फुटवाल, वालीवाल ग्राउंड, हैंड वाल के साथ एथलेटिक्स ट्रैक बनाया गया हैं। खेलों को ग्रास रूट स्तर तक पहुँचाने की प्रधानमंत्री जी की इस दूरदर्शी सोच को प्लान इंटरनेशनल और एसपीएफल द्वारा क्रियान्वित किया गया है, जबकि एचडीएफसी  बैंक ने इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक फंड्स उपलब्ध करवाए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत बैडमिंटन कोर्ट, बॉक्सिंग रिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल और हैंडबॉल जैसे खेलों का उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रधानमंत्री श्री सरकारी स्कूल, नीलोखेड़ी में तैयार किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों एवं निलोखेड़ी कस्बे के खिलाडिय़ों को यह नई खेल सुविधाएँ समर्पित कीं। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतिदिन पांच सौ से अधिक बच्चे प्रक्टिस करते हैं। यहां से राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि खेलो के प्रोत्साहन के लिए एचडीएफसी की तरह अन्य बैंक भी आगे  आए इस अवसर पर डी एसपी महाबीर सिंह ने भी उपस्थित जनों को सबोधित किया। कार्यक्रम में वार्ड चार के पार्षद धर्मेंद्र खुराना ,तथा अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।