कब्जे से दोनों मामलों में कुल 7.715 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त किया बरामद। करनाल,[ सीमा देवी]
बीती शाम जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट सीआईए असंध इंचार्ज उप निरीक्षक सुलिंद्र कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर दो मामलों में दो आरोपियों को काबू किया गया।

पहले मामले में टिम द्वारा नाकाबंदी करके रकबा बारी से आरोपी… *राजेंद्र कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी राठी कॉलोनी मिल गेट हिसार को 5.120 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित काबू किया गया।*
दूसरे मामले में टीम द्वारा बाई पास असंध,करनाल से आरोपी… *गुरुमुख सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी गांव सीवन,कैथल को 2.595 किलो ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त सहित काबू किया गया।* दोनों मामलों में और उपयोग के खिलाफ थाना असंध में मादक पदार्थ अधिनियम की धारों के तहत मामला किया गया है। व दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर, दोनों मामलों में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने हेतु अग्रिम अनुसंधान जारी है।