
पिहोवा, 22 जुलाई।(यज्ञदत्त शास्त्री) लोगों के स्वास्थ्य की घर द्वार पर ही जांच करने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल की फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मेडिकल वैन मंगलवार को गांव छज्जूपुर तलहेड़ी में पहुंची। इस मौके पर डॉ. पूर्ण मल के नेतृत्व में टीम ने 108 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाई दी। इनमें से 19 लोगों के मुफ्त लैब टेस्ट भी किए गए। सरपंच गुरमेहर सिंह विर्क ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल का विजन है कि आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही महंगी चिकित्सा से उन्हें राहत दिलाने के लिए लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि सांसद नवीन जिंदल की इस पहल का सबसे अधिक लाभ गांव की महिलाओं और बुजुर्गों को मिला। भाजपा नेता लाडी पाल छज्जूपुर ने कहा कि सांसद की ओर से भेजी गई टीम मुफ्त दवाई देने के साथ-साथ लोगों बीमारी से जागरुक रहने के लिए भी प्रेरित करती हैं। टीम में शामिल महिला स्टाफ गर्भवती महिलाओं एवं युवतियों को संतुलित आहार के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनके शरीर में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन आदि की मात्रा को भी चेक किया। साथ ही ग्रामीणों को उचित खान-पान और शरीर में पनप रही बीमारी के संकेत पहचान के बारे में भी अवगत कराया। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा करते हुए कुरुक्षेत्र व कैथल दोनों जिलों में मेडिकल वैन सेवाएं लगातार जारी हैं। उधर, दोनों गांवों में नवीन संकल्प शिविर भी लगाया गया। जिसमें यशस्वी योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं के लाभार्थियों तक सेवा पहुंचाई गई।