सरस्वती सरोवर की पगडंडी नाबालिग बच्चों के नशे का बनी अड्डा

11

पिहोवा,22जुलाई(यज्ञदत्त शास्त्री)
सरस्वती सरोवर की पगडंडी पर हर दिन शहर में रहने वाले लोग सुबह शाम सैर के लिए जाते हैं। लेकिन आजकल सरस्वती सरोवर की ये पगडंडी नाबालिग बच्चों के नशे का अड्डा बन चुकी है। अक्सर देखा जाता है कि दिन के समय में भी बहुत से नाबालिग छात्र जिनकी उम्र महज 8 से 15 साल के होते हैं पगडंडी पर बैठकर पॉलीथिन में टायर पेंचर लगाने वाली ट्यूब का सूंघते नजर आते हैं। ये भी देखा गया कि इन स्कूली नाबालिग बच्चों में स्कूली बच्चे भी होते हैं,जो कि स्कूल की वर्दी में होते हैं, उनके बैग भी साथ होते हैं। नाबालिग जब वहां बैठकर नशा करते हैं तो उनकी नजर वहां से गुजरने वाले लोगों पर भी रहती है,यदि उन्हें शक हो जाए कि दूर से आ रहा व्यक्ति उन्हें पकड़ सकता है जो कि सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी भी हो सकता है तो वे वहां से भाग जाते हैं।
कई बार वहां बालिग युवक डॉक्टर सिरिंज द्वारा नशे की पूर्ति करते हुए नजर आ जाते हैं। बताया जाता है सिरिंज द्वारा नशेड़ी जिस दवा का प्रयोग करते हैं वह पशुओं की दवाई होती है।
हालात ये बन चुके हैं कि पगडंडी से सैर करने वाले लोग वहां जाने से कतराने लगे हैं उन्हें डर रहता है कि नशेड़ी युवक अकेले व्यक्ति को देखकर कहीं हाथापाई या लुट जैसी घटना को अंजाम ना दे दें,क्योंकि वे पुरी तरह नशे में झूम रहे होते हैं। नशेड़ी तकरीबन दिन के समय या शाम के समय जब उन्हें ये अंदाजा रहता कि पगडंडी पर कोई उस समय नहीं आयेगा।

सरस्वती पार्क में भी नशेड़ियों के लिए है सुरक्षित जगह

सरस्वती सरोवर की पगडंडी के साथ साथ सरस्वती पार्क में बने कमरे भी नशेड़ियों के लिए सुरक्षित जगह बन चुकी है। जिनकी आड़ में नशेड़ी जब चाहे वहां आते हैं और कमरों की आड़ लेकर स्मैक जैसे नशे करते हैं। बताया जाता है कि स्मैक का नशा करने वालों में अच्छे धनी परिवारों के युवक भी लिप्त हैं। जिसका अंदाजा तब लगता है जब वे महंगे दुपहिया व चौपहिया वाहन लेकर आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है आए दिन नशे की खेप राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ने की खबर दिखाई देती हैं लेकिन शहर व ग्रामीण एरिया में नशे की आपूर्ति फिर भी बंद क्यों नहीं होती। युवा वर्ग जिस प्रकार नशे में लिप्त होता जा रहा है बहुत ही गहरी चिंता का विषय है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

जब इस बारे शहर थाना प्रभारी जानपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में नशा प्रवृत्ति को लेकर काफी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। किसी भी कीमत पर नशा पनपने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने तुरंत पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिया कि सरस्वती पार्क व पगडंडी तथा जहां पर नशे को लेकर सूचना मिले तुरंत गश्त बढ़ाई जाए।