रोड रूल्स, लाइफ टूल्स के तहत चालान ड्राइव जागरूकता शिविर आयोजित

5

करनाल विजय काम्बोज |। जिला व सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में मंगलवार को पुलिस विभाग के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोगडीपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाहा तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काछवा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. इरम हसन ने बताया कि हालसा पंचकूला के आदेशानुसार अभियान ‘रोड रूल्स, लाइफ टूल्स’ के अंतर्गत जिला करनाल के विभिन्न स्थानों सहित स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता शिविरों व चालान ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोगडीपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाहा व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काछवा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश लता ने जी.टी. रोड करनाल में चालान ड्राइव का आयोजन कर जन साधारण को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा पी.एल. वी अज्ञा पाल ने इंस्पेक्टर रोशन लाल, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम के साथ राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काछवा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।