देवी मंदिर इन्द्री में दर्द निवारण कैंप का आयोजन वीरवार को किया जाएगा

5

इन्द्री विजय  काम्बोज
एकयू केयर इंस्टीच्यूट द्वारा देवी मंदिर इन्द्री में एक  नि:शुल्क कैंप का आयोजन वीरवार 24 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगाया जाएगा। शिविर के आयोजन पृथ्वी ड़ावर ने बताया कि इस शिविर में सिरदर्द, माइग्रेन,गर्दन दर्द, कन्धों में दर्द, पीठदर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सियाटिका, हिप जॉइंट, घुटनों में दर्द, सूजन, हड्डियों , हाथ पैर में दर्द, वातरोग, गठिया, पेट दर्द इत्यादि का उपचार किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि आपको या आपके परिवार में सगे संबंधियोंं, दोस्तों या परिचितों में यदि कोई भी तकलीफ में है तो आप उन्हें हमारे शिविर की जानकारी देकर या शिविर में भेजकर उनकी सहायता कर सकते हैं। आपके द्वारा किए गए इस पुण्य सहयोग के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे हमारे मोबाईल नंबर 9987674659 पर संपर्क कर सकते है।