2025 में सम्पूर्ण भारतवर्ष को बनाया जाएगा टीबी मुक्त : डा. मनीषा

15

पिहोवा,21 जुलाई -(यज्ञदत्त शास्त्री) प्रवर चिकित्सा अधिकारी पिहोवा डा. मनीषा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 2025 में सम्पूर्ण भारतवर्ष को टीबी से मुक्त किए जाने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में उपमंडल पिहोवा को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा।
डा. मनीषा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पिहोवा द्वारा उपमंडल पिहोवा को टीबी मुक्त करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये सभी टीमें ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर तथा शहरी स्तर पर सभी घरों व दफ्तरों पर जाकर सम्पूर्ण आबादी की स्क्रीनिंग करेंगी। स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति में टीबी के लक्ष्ण पाए जाते हैं, जैसे एक हफ्ते से ज्यादा खांसी, रात के वक्त बुखार आना, अचानक से वजन का कम होना, भूख कम लगना आदि हैं तो उसकी तुरंत बलगम जांच करवाई जाएगी, एक्स रे एवं सीबीएनएएटी टेस्ट भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपमंडल पिहोवा को टीबी मुक्त बनाने के लिए आयोजित होने वाले अभियान में समाजसेवी संस्थाओं, सभी धर्मशाला के प्रभारियों एवं आमजन से अनुरोध है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्ष्ण पाए जाते हैं तो वे स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत सूचित करें ताकि समय पर उन्हें इसका उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। सभी के सहयोग से टीबी को जड़ से खत्म कर सकते हें।