इंद्री विजय काम्बोज |। एसडीएम अशोक मुंजाल ने आज स्थानीय एसडीएम कार्यालय में हाल ही में हुए सरपंच उप-चुनावों में गांव उमरपुर से विजयी प्रत्याशी अंजू रानी और गांव छपरियो से विजयी प्रत्याशी गुरदेव सैनी को शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक एवं गवर्मेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप के प्रतिनिधि नवीन कुमार व बीडीपीओ गुरमलख सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम अशोक मुंजाल ने दोनों नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनसे अपने-अपने गांवों के विकास के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि रखने और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।