करनाल सीमा देवी । हरियाणा पत्रकार संघ की जिला करनाल ईकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार प्रिंस ने आज जिले के पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी के सदस्यों और मंडल स्तर के संयोजकों के नामों की घोषणा की है।
संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार संदीप साहिल, देवेंद्र गांधी व कमल मिड्ढा को संरक्षक बनाया गया है। हरीश चावला, के.के. संधू, हरि किशन आर्य, गुलशन मोंगिया व विजय कांबोज को उपाध्यक्ष, आशुतोष गौतम व हिमांशु नारंग को महासचिव, दीपक कांबोज, विकास मेहला, नरेंद्र लाठर, प्रदीप मेहता व जगदीप मराठा को सचिव बनाया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत वर्मा, रचना तलवार, इशिका ठाकुर व सुभाष गुरेजा को सह सचिव, मुकुल सतीजा को कोषाध्यक्ष एवं विनय बंसल को इवेंट मैनेजर नियुक्त किया गया है। संयोजक के पद पर दिलबाग लाठर (घरौंडा), सतीश जोशी (नीलोखेडी), जसबीर राणा (असंध) व सुरेश अनेजा (इंद्री) की नियुक्ति की गई है।
जिला कार्यकारिणी के सदस्यों में वरिष्ठ पत्रकार बिशपाल राणा, कमलदीप, संदीप रोहिला, मीनाक्षी, भगवान दास, जयपाल बंसल, हरीश मदान, गुरनाम सिंह, विवेक राणा, रोहित लामसर, पीयूष भुम्बर और मेनपाल कश्यप के नाम शामिल हैं।
राजकुमार प्रिंस ने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों के हित में जो भी उचित कार्य होंगे, वह किए जाएंगे। बहुत जल्द जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन कर आगे की योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्य पिछले लंबे समय से संघ के साथ जुड़े हुए हैं।