विधायक रामकुमार कश्यप ने किया डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण

8

कार्यालय परिसर में लगाया एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा।
इंद्री  विजय काम्बोज |।
  विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को इंद्री डीएसपी सतीश गौतम के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है इससे न केवल आने-जाने वाले व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं बल्कि कार्यालयों में कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। इस अवसर पर विधायक ने डीएसपी कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने निरीक्षण के दौरान कहा कि डीएसपी सतीश गौतम के कार्य की सराहना की और कहा कि इंद्री क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखना तथा लोगों की रक्षा और सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान जन आंदोलन बनता जा रहा है। इस अभियान से जुडक़र न केवल महिला, पुरूष, युवा तथा स्कूली बच्चे भी पौधारोपण कर रहे हैं जोकि एक अच्छा कार्य है। उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति जीवन में एक पौध अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करके उसे वृक्ष बनाएं ताकि हमें स्वच्छ वायु, छाया तथा फल इत्यादि का लाभ मिल सके।