मामले में 7800 नशीली गोलियां भी की गई बरामद
करनाल सीमा देवी ||
करनाल पुलिस कि सीआईए असंध की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक खेमचंद की अध्यक्षता में बस स्टैंड असंध से आरोपी मेहरबान पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 असंध, करनाल को काबू किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि मामले में पहले ही एक आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र ज्योति राम को 11940 लोमोटिल नशीली गोलियां सहित काबू कर,माननीय न्यायालय से 7 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया था। दौराने रिमांड पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी प्रवीण कुमार द्वारा 13800 नशीली गोलियां बरामद कराई गई। व आरोपी द्वारा उसके दूसरे साथी मेहरबान जोकि उससे इन नशीली गोलियो को खरीद कर आगे सप्लाई का कार्य करता था। जिसे आज गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आज दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के सामने पेश कर जिला जेल भेजा गया।
|