करनाल सीमा देवी |। सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद की अध्यक्षता में मिजोरम की चार सदस्यीय टीम व पोषण टीम ने गत दिवस गांव पुंडरक व निसिंग के आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्ले स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला समन्वित पोषण अभियान परियोजना अधिकारी अंजू, नीलोखेड़ी से राजबाला मोर, इंद्री से मीना रतन और निसिंग से संतोष गिरधर भी मौजूद रहे।
सीमा प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन तोला गया जोकि पोषण ट्रैकर से मिलान करने पर ठीक पाया गया। टीम ने गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं से बातचीत की तथा उन्हें प्रतिदिन मिलने वाले राशन के बारे में जानकारी ली। जिस पर महिलाओं ने बताया कि उन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों से दलिया, आलू पुरी, भरवां परांठे, पुलाव, मीठा चावल, प्रोटीन मिल्क बार, दूध, खीर, पंजीरी व बाजरा मिलता है।
सीमा प्रसाद ने बताया कि टीम ने इन महिलाओं से यह भी पूछा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की जाने वाली होम विजिट की भी जानकारी ली। इस पर महिलाओं ने बताया कि हर महीने होम विजिट की जाती है। पोषण ट्रैकर में भी महिलाओं की होम विजिट का मिलान किया गया। मिलान करने पर सब कुछ ठीक पाया गया। टीम द्वारा रसोई में भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा राशन ठीक पाया गया। टीम ने शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा पोषण वाटिका के बारे भी जानकारी ली। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंगनबाड़ी परिसर में पौधारोपण भी किया गया।