पिहोवा उपमंडल पिहोवा के गांव नैंसी, टबरा व जलबेहड़ा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठस्का मीरांजी की स्वास्थ्य टीम के द्वारा बाढ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर बाढ ग्रस्त क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। स्थानीय लोगों की जांच उपरांत जरूरी दवाइयों का वितरण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठसका मीराजी के डेंटल सर्जन डा. अरुण गोत्रा ने गांव के लोगों को बताया कि बाढ़ के कारण पानी का जमाव होता है, जिससे मच्छरों का प्रजनन होता हैं। मच्छरों के कारण मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ फैलती हैं।गंदे पानी के संपर्क में आने से हैजा और अन्य जलजनित रोग होते हैं। बाढ़ वाले पानी से होने वाली बीमारियों से जागरूक करते हुए उनको होने वाली बीमारिओ से अवगत करवाया और उन बीमारिओ की रोकथाम के विशेष उपाय बताए गए। इस मौके पर डा. राहुल, प्रीति, मंजू ,राहुल शर्मा फार्मसेस्टी, रविंद्र सिंह एमएलटी, रेखा, प्रगट सिंह, दीपिका, पुष्पा मौजूद रहे।