जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बराड़ा नगर पालिका चेयरमैन रजत मलिक ने एसटीपी प्लांट को 24 घंटे चलाने के निर्देश दिए

32

मानसून के लिए व्यापक तैयारियां तेज।

बराडा (जयबीर राणा थंबड)
जलभराव की गंभीर चुनौती को देखते हुए, बराड़ा नगर पालिका के गतिशील चेयरमैन, रजत मलिक ने आज एक व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की जल निकासी और सीवरेज प्रबंधन प्रणाली की जमीनी हकीकत का आकलन करना था। इस दौरान, उन्होंने विशेष रूप से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को 24 घंटे लगातार संचालित करने के तत्काल और कड़े निर्देश दिए, क्योंकि बारिश होने के कारण ऊपर से खेतों के रस्ते बराड़ा में बारिश का पानी लगातार आ रहा है। सीटीपी प्लांट का 24 घंटे चलना शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
गौरतलब है कि रजत मलिक ने पहले ही नालों की सफाई का टेंडर कर सभी वार्डों में नालों की सफाई करवा दी थी।
आज के निरीक्षण दौरे की शुरुआत मलिक ने बराड़ा के मुख्य नालों और सीवरेज लाइनों के गहन अवलोकन से की। इस महत्वपूर्ण दौरे में उनके साथ वार्ड नंबर 1 के पार्षद पवन कुमार और वार्ड नंबर 16 के पार्षद श्री गुरजिंदर भी उपस्थित रहे, जो स्थानीय समस्याओं के समाधान के प्रति नगर पालिका के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।
निरीक्षण के दौरान, चेयरमैन मलिक ने मुख्य नाले का व्यक्तिगत रूप से मुआयना किया, जहां उन्होंने तत्काल प्रभाव से जेसीबी मशीनें लगाकर नालों की सफाई का कार्य शुरू करवाया। यह त्वरित कार्रवाई जल निकासी मार्गों को अवरोधों से मुक्त करने और पानी के सुगम प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इसके उपरांत, रजत मलिक नगर पालिका स्टाफ और पार्षदों के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) पहुंचे। एसटीपी में उन्होंने सीवरेज के गंदे पानी को किस प्रकार वैज्ञानिक तरीके से प्रोसेस करके आगे भेजा जाता है, इस पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझा और उसका निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट के महत्व को समझते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
एसटीपी के निरीक्षण के बाद, मलिक ने भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, मौके पर मौजूद कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून सत्र के दौरान एसटीपी प्लांट को बिना किसी रुकावट के 24 घंटे लगातार चलाया जाए। यह निर्देश शहर में सीवरेज के पानी के कुशल प्रबंधन और जलभराव की स्थिति से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण निवारक उपाय है। 24 घंटे एसटीपी के संचालन से यह सुनिश्चित होगा कि सीवरेज प्रणाली पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और गंदे पानी का उचित उपचार होता रहे, जिससे पर्यावरणीय स्वच्छता भी बनी रहेगी।
इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान, चेयरमैन रजत मलिक के साथ नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर भंवर सिंह, सैनिटेशन ब्रांच इंचार्ज राहुल और अन्य संबंधित स्टाफ भी उपस्थित रहे।
रजत मलिक ने इस अवसर पर कहा, “बराड़ा के नागरिकों को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मानसून से पहले सभी आवश्यक कदम उठाना और हमारी बुनियादी ढांचा प्रणालियों को पूरी क्षमता से कार्यशील रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। एसटीपी का 24 घंटे संचालन इस दिशा में एक निर्णायक कदम है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करे, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।