हवाई फायर करने का आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर व रोंद बरामद 

28

पिहोवा,1जुलाई(यज्ञदत्त शास्त्री)
पुलिस ने भौर सैयदा में डेरा के बाहर हवाई फायर करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना सदर पेहवा पुलिस टीम ने भौर सैयदा में डेरा के बाहर हवाई फायर करने के आरोपी प्रीतम सिंह वासी चनालहेडी हाल वासी पिहोवा को गिरफ्तार करके 32 बोर रिवाल्वर व 5 जिन्दा रौंद तथा 5 खाली खोल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस को सूचना मिली कि गांव भौर सैयदा में सड़क पर हवाई फायर किया गया है। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक पेहवा निर्मल सिंह सहित पुलिस टीम मौका पर पहुंची। पुलिस की सीन आफ क्राईम टीम ने मौका पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला में तुरन्त नाकाबंदी करके आरोपियों को तलाश की गई। शिकायतकर्ता गुरमंतर सिंह ने बताया कि वह गांव भौर सैयदा में चीमा फार्म में रहता है। 26 जून की रात्रि को मोटरसाईकिल पर तीन लड़के उसके डेरा पर आए और उसके डेरा के बाहर हवाई फायर करके भाग गए। जिसकी शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा की गई। थाना सदर पेहवा के उप निरीक्षक नरेश कुमार,सहायक उप निरीक्षक दिलेर सिंह व मुख्य सिपाही बीरबल की टीम ने भौर सैयदा के डेरा के बाहर हवाई फायर करने के आरोपी प्रीतम सिंह वासी चनालहेडी हाल वासी पेहवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लाइसेंसशुदा 32 बोर रिवाल्वर व 5 जिन्दा रौंद तथा 5 खाली खोल बरामद किए गए। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया।