करनाल || निरीक्षक अजय सांगवान की अध्यक्षता में कार्य करते हुए डिटैक्टीव स्टाफ (सी.आई.ए-03) की टीम द्वारा दिनांक 17.06 को जिला जेल पानीपत में बंद 7 आरोपीयों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार किया, सभी आरोपीयों को माननीय अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया। मुख्य सिपाही जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उनकी टीम द्वारा आरोपीयों से पूछताछ की गई, जो दौराने पूछताछ आरोपीयों द्वारा खेतों में चोरी की 16 वारदातों के संबंध में खुलासा किया गया।
अनुसंधान अधिकारी मुख्य सिपाही जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपीयों से पूछताछ के आधार पर उक्त मामलों के संबंध में 11 टयुब्वलों से चोरी की गई तार, ग्रीप व स्टारटर बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य वारदातों के संबंध में भी आरोपीयों को जल्द शामील जांच करके बरामदगी की जाएगी। आज आरोपीयों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें पूनः माननीय अदालत के सामने पेशकर जेल भेजा जाएगा।