गांव रैहतखाना में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए ग्राम सभा आयोजित
इन्द्री विजय काम्बोज ||
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरमालक सिंह के मार्गदर्शन में गांव रैहतखाना में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषों को जानकारी दी गई कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता एवं अपने आसपास साफ सफाई रखने पर विशेष ध्यान देने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों द्वारा लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए एवं अपने जीवन में साफ-सफाई व स्वच्छता को अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण खंड समन्वयक ब्रह्मजीत ने स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई रखने में मातृशक्ति के साथ-साथ हम सभी का दायित्व बनता है और ग्रामीण क्षेत्र से गंदगी खत्म करना ही स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य है। स्वच्छता अभियान लोगों का अपना अभियान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर ही कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। लगभग 80 प्रतिशत बीमारियां गंदगी के कारण होती है। गंदगी के कारण हैजा, उल्टी, दस्त, पीलिया, बुखार, हैपेटाइटिस जैसी बीमारियां पैदा होती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होगा जब तक उसमें आम जनता की भागीदारी न हो।
खंड समन्वयक ब्रह्मजीत ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में अपना पूरा सहयोग दें और नि:संकोच अपने घर व आसपास की स्वयं सफाई करें तथा अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति प्रेरित करें। अगर हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान बहुत महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर भाग लें। सफाई का जीवन में बहुत महत्व है। गंदगी के कारण अनेक बीमारियां पनपती हैं जिससे परिवार की कमाई का ज्यादातर हिस्सा दवाइयों पर खर्च हो जाता है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत गंदगी पॉलीथिन के प्रयोग से फैलती है। इसलिए सभी प्रण ले कि पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे और अपने आसपास पूरी सफाई रखेंगे तथा कूड़े-कचरे को डस्टबिन में ही डालें ताकि प्रदेश व देश स्वच्छ बन सके।
इस मौके पर ग्राम सचिव अमित कुमार, सरपंच कृपाल सिंह, समाजसेवी सूरजभान, रामेश्वर, आंगनवाड़ी वर्कर किरण बाला सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं भी उपस्थित रहें।