रादौर (कुलदीप सैनी) : मुकुंद एजुकेशनल ग्रुप के अधीन संचालित तकनीकी संस्थान जेएमआईटी और जेएमआईईटीआई ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए 331 जॉब ऑफर प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष 285 से अधिक छात्र देश की अग्रणी कंपनियों में चयनित हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। विप्रो, टीसीएस, इन्फोसिस, जंगलवर्क्स, डैफोडिल, ग्रेट लर्निंग, वेबनेर सोल्यूशन्स जैसी कंपनियों ने सबसे अधिक प्लेसमेंट दिए। संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने इस सफलता का श्रेय प्लेसमेंट टीम की मेहनत, नई टेक्नोलॉजीज और पर्सनालिटी डेवलपमेंट विभाग के योगदान को दिया। कॉलेज में संचालित 33 से अधिक सक्रिय क्लबों और एन्त्रेप्रेंयूर्शिप डिपार्टमेंट की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया गया।