714 ग्राम चरस के मामले में चौथा आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

39
करनाल विजय काम्बोज||
बीती शाम जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर एक आरोपी… रवींद्र उर्फ मुखिया पुत्र मेघराम निवासी तीतरवाडा थाना  कैराना,जिला शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में एंटी नारकोटिक सेल टीम के इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में दिनांक 19.02.2025 को तीन आरोपियान…1.विक्रम पुत्र .पालाराम, 2. देवेंद्र पुत्र कृष्ण, 3.रामकरण पूरी पुत्र ईश्वर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। जिनके कब्जे से 714 ग्राम चरस बरामद की गई थी। जिनके खिलाफ थाना निगदू में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियो ने बताया था कि वह इस नसे की खेप को रविंद्र उर्फ मुखिया से खरीद कर लाए थे। इस संबंध में आज आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। व इस मामले में  संलिप्त आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने के लिए व गहनता से पूछताछ के लिए, मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।