बीईओ धर्मपाल चौधरी व उनकी टीम ने कन्या स्कूल में चलाया सफाई अभियान

51
कांग्रेस घास से मुक्त हुआ स्कूल का परिसर व मैदान
इन्द्री विजय काम्बोज ||
इन्द्री के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी की अगुवाई में स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में खड़ी कांग्रेस घास के समूल नाश का अभियान चलाया गया। छुट्टी के बावजूद बीईओ और उनकी अध्यापकों की टीम सुबह नौ बजे स्कूल में पहुंच गई और रिमझिम बरसात में कांग्रेस घास को उखाडऩा शुरू कर दिया। दोपहर तक स्कूल के मैदान व पूरे परिसर को कांग्रेस घास मुक्त कर दिया गया।

शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सभा व समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने छात्राओं से स्कूल के मैदान को कांग्रेस घास मुक्त बनाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब सभी विद्यार्थी स्कूल में आएंगे तो मैदान में कांग्रेस घास सारी समाप्त दिखाई देगी। रविवार को योजना के अनुसार बीईओ और उनकी टीम में शामिल अध्यापक महिन्द्र खेड़ा, अरुण कुमार कैहरबा, मान सिंह चंदेल, धर्मवीर लठवाल, जगदीश चंद्र, सबरेज अहमद, हरमन, सतबीर, रोहित आदि की टीम श्रमदान के लिए स्कूल में आ गई। बरसात के बावजूद अभियान चलता रहा। दोपहर एक बजे तक सभी के योगदान से मैदान में खड़ी कांग्रेस घास जड़ से उखाड़़ दी गई