इन्द्री विजय काम्बोज
भारतीय किसान यूनियन हल्का इन्द्री की एक पंचायत अनाज मंडी स्थित किसान भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता करनैल सिंह संधू ने की। इस मौके पर 23 नवंबर को पिपली कुरुक्षेत्र में होने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर विचार विमर्श किया गया। पंचायत में राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सरदार हर्षपाल चढुनी ने भाग लेकर किसानों को संबोधित किया। चढूनी ने हल्के के किसानों को इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। वहीं पंचायत में मौजूद किसानों ने भारी संख्या में रैली में भाग लेने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामपाल चहल, अजय राणा, मनजीत चौगावा, राहुल कलसोरा, सुरेंद्र कलसोरा, संदीप संगोहा, कुलदीप संधू,बलकार, भूपेंद्र, जोगिंदर कंबोज, राजेंद्र दास सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।