आधुनिक भारत के निर्माता थे श्री राजीव गांधी जी :- सांसद वरुण चौधरी

78

साहा  अनिल शर्मा || पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की बलिदान दिवस पर राजीव चौंक साहा पर सांसद वरुण चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सांसद ने श्री राजीव गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी 1984 से 1991 के बीच देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे । इन पांच वर्षों में ही इस युवा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिल और दिमाग में अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने एक ही कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
श्री राजीव गांधी ने देश के गांवों को विकास में हिस्सेदार बनाने के लिए 73वें संविधान संशोधन के जरिए पंचायती राज व्यवस्था लागू की। यह श्री राजीव गांधी जी के सपनों के भारत की बुनियाद थी।देश में हुई सूचना क्रांति, कोर बैंकिंग, अंतरिक्ष अनुसंधान कार्य, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, महिलाओं को पंचायतों एवं स्थानीय निकायों में आरक्षण स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की ही देन है। उनकी दूरदर्शिता के कारण आज भारत दूर संचार एवं सूचना तकनीक के क्षेत्र में एक विश्व शक्ति के रूप में उभर चुका है। और करोड़ों युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिले हैं।
सांसद कहा कि श्री राजीव गांधी जी सदैव सर्वधर्म सद्भाव, संतुलित क्षेत्रीय विकास एवं आधुनिक भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहे। पूर्व प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए तरक्की के रास्ते दिखाने के साथ ही भारत को विश्व स्तरीय पहचान दिलाई थी। सांसद ने कहा कि श्री राजीव गांधी जी प्यार करुणा और उदारता के प्रतीक थे,सर्वजन के हित व सुख के लिए निरन्तर किए गए उनके प्रयास अनुकरणीय है। देश, समाज के लिए सर्वस्व त्यागने वाले, आधुनिकता के प्रतीक देश को अग्रगण्य बनाने वाले देश के महान सपूत को हम शत-शत नमन करते है।