वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह में आमंत्रण को लेकर विधायक योगेंद्र राणा ने दिया न्यौता
असन्ध विजय काम्बोज||
विधायक योगेंद्र राणा आज सोमवार को गांव बाल राजपुतान में पहुंचे जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं
और ग्रामीण महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। संबोधित करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के अद्वितीय साहस, बलिदान और स्वाभिमान की गौरवगाथा का स्मरण किया और सभी को आगामी 29 मई2025 को गांव सालवन में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित किया। जिसमें हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी संस्कृति और इतिहास को जीवित रखने का प्रतीक है, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम भी है। महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, पराक्रम और मातृभूमि के प्रति निष्ठा की मिसाल है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। विधायक योगेंद्र राणा ने समस्त ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि वे पूरे उत्साह और एकजुटता के साथ सालवन पहुंचकर इस समारोह की शोभा बढ़ाएं। विधायक योगेंद्र ने सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आगामी 29 मई को गांव सालवन पधारें और इस ऐतिहासिक आयोजन को गौरवमयी बनाएं। इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, सुरजीत सरपंच बाल राजपूताना, अनिल चौहान, अक्षय राणा, जयवीर फौजी, चरण सिंह, शमशेर, सुरेंद्र सरपंच राहडा सहित अन्य मौजूद रहे।