विश्व क्वांटम दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन

12
इन्द्री विजय काम्बोज || शहीद उधमसिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी में विश्व क्वांटम दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी के निर्देशानुसार एक प्रेरणादायक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे तेजी से उभरते क्षेत्र के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण डॉ. प्रदीप कुमार, प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत विस्तार व्याख्यान रहा। उन्होंने “क्वांटम कंप्यूटिंग का परिचय और इसके भविष्य की संभावनाएं” विषय पर अपने विचार साझा किए। डॉ. प्रदीप कुमार ने यह बताया कि किस प्रकार क्वांटम सिद्धांत आने वाले समय में कंप्यूटिंग, क्रिप्टोग्राफी और जटिल समस्याओं के समाधान के तरीके को पूरी तरह बदल सकते हैं। उन्होंने अपने व्याख्यान में क्वांटम बिट्स (क्यूबिट्स), क्वांटम एंटैंगलमेंट, और सुपरपोजिशन जैसे मूलभूत सिद्धांतों की सरल और प्रभावशाली व्याख्या की। उन्होंने वैश्विक स्तर पर क्वांटम प्रौद्योगिकी में हो रही प्रगति तथा इस क्षेत्र में भारत की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। यह व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा | इस व्याख्यान में 40 से अधिक छात्र उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा, “छात्रों को क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी नवीन तकनीकों से अवगत कराना एक भविष्य के लिए तैयार पीढ़ी को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” इस अवसर पर डॉ. शालिनी अग्रवाल तथा डॉ नरेश भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय डॉ. प्रदीप कुमार का उनके बहुमूल्य योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है और भविष्य में इस प्रकार के और भी शैक्षणिक आयोजनों की आशा करता है।