निजी स्कूलों को टक्कर दे रहा गुुंदियाना का सरकारी स्कूल हवन यज्ञ के साथ नए सत्र का शुभारंभ

17

सरस्वती नगर(जयबीर राणा थंबड)
मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुंदियाना में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ से की गई। वहीं बच्चों का परिणाम भी घोषित किया गयाजिसमें सभी बच्चे माता-पिता ,एसएमसी सदस्य व गांव वाले भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी सरस्वती नगर परथी सैणी ने बताया कि इस स्कूल के विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिला भर में मेरिट में रहते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र प्रथम स्थान पर रहते हैं। यहां के विद्यार्थी खेलों में भी राज्य स्तर पर प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। स्कूल में एनएसक्यूएफ, एनसीसी, कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, मैथ लैब, साइंस लैब खेल का सामान, खेल का मैदान, सब सुविधाएं उपलब्ध है। स्कूल को जिला स्तर पर सौंदर्यीकरण पुरस्कार मिल चुके हैं। स्कूल का स्टाफ पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अध्यापक एक्स्ट्रा क्लास लेकर अध्ययन कराते हैं। समय-समय पर बच्चों को मनाली, शिमला आदि टूर पर ले जाया जाता है। प्रधानाचार्य की तरफ से वार्षिक परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जाता है। बच्चों को सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाएं समय पर मिल रही हैं। सभी सरकारी नीतियों को तुरंत लागू करने की कोशिश की जाती है सभी कार्य करने में एसएमसी सदस्यों की सलाह लेकर करते हैं। ग्राम पंचायत का स्कूल के कार्यों को करने में पूर्ण सहयोग मिलता है। इस समय स्कूल में 6 से 12 कक्षाओं तक 437 छात्र पढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि 150 से 200 छात्र नये छात्र दाखिला लेंगे। स्कूल की ओर से घर-घर जाकर दाखिला अभियान भी चल रहा है। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज सिंदर कौर, सतीश सैणी प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र, डॉ देशराज हिंदी प्रवक्ता, जितेंद्र सिंह प्रवक्ता गणित, निर्मल केसरी प्रवक्ता हिन्दी, संजीव कुमार प्रवक्ता पंजाबी, पवन कुमार प्रवक्ता अर्थशास्त्र, राजेश कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी, नवतेज सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी, सुशील कुमार प्रवक्ता इतिहास, सुनील कुमार प्रवक्ता संस्कृत, कुलजीत सिंह प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, निशा सैणी प्रवक्ता गणित, सुमन रोंटा विज्ञान अध्यापिका, साक्षी पंजाबी अध्यापिका, संतोष कौर एसएस मिस्ट्रेस, बोहती कंप्यूटर, गुरप्रीत सिंह डी पी, संजीव कुमार कला अध्यापक, मनोज कुमार प्राथमिक अध्यापक, विपेंदर कुमार प्राथमिक अध्यापक उपस्थित रहे।