गन की नोक पर छिना छपटी करने वाले पांच आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

20
आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 32 बोर और एक गाड़ी की बरामद
करनाल विजय काम्बोज|| जिला पुलिस थाना घरौंडा कि टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बस्ताडा टोल टैक्स के नजदीक कुटेल रकबा करनाल के क्षेत्र में ग्रस्त करके नाकाबंदी करते हुए पांच आरोपी
देवेश कौशिक पुत्र फुलकवार कौशिक निवासी जीवन विहार सोनीपत  नितिन पुत्र सोमबीर निवासी रामनगर करनाल  राहुल पुत्र अनिल निवासी गांव ताजपुर तिहाड़ खुर्द सोनीपत  सूरज पुत्र रोहतास निवासी तारानगर कॉलोनी नीतीश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव सादलखुर्द सोनीपत को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी व एक अवैध देसी पिस्टल 32 बौर बरामद की गई। इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक बलराज सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों ने लूट की यह वारदात 28.12.2024 गन पॉइंट पर सोने की चैन और कुछ नगदी घरौंडा करनाल के क्षेत्र से की थी। उन्होंने बताया कि पहले वे गाड़ियों को चिन्हित करके फिर उनके सामने गाड़ी रोक कर गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे इस संबंध में आज आरोपियों माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।