गांव जोहड़ माजरा में गोगा मेडी की ओर से एक कलश यात्रा निकाली गई

49

इन्द्री विजय काम्बोज || इंद्री हलके के गांव जोहड़ माजरा में गोगा मेडी की ओर से एक कलश यात्रा निकाली गई| जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया| उससे पहले कलश का पूजन किया गया कलश के पूजन के बाद ही सभी कलश को शोभायात्रा में शामिल किया गया| पूरे गांव की परिक्रमा करने के बाद कलश को गोगामेड़ी पर स्थापित किया गया| वहीं पर एक हवन यज्ञ किया गया गांव के लोगों का कहना है कि गोगामेड़ी पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें गोगामेड़ी पर स्थापित करने वाले कलश की शोभायात्रा निकाली गई| जिसको पूरे गांव में परिक्रमा करने के बाद इन कलश को स्थापित कर दिया गया| उन्होंने कहा कि गांव में अमन चैन और शांति बने रहे| हमारा गांव के सभी के घरों में खुशियां रहे, इसी को लेकर के इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन यहां पर होता रहता है| उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ करके हमारे गांव में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहे इसी के लिए सभी ने आहुतियां डाली| इस मौके पर सचिन कुमार, अजय कुमार, अंकित कुमार, हर्ष, विशाल, सतपाल और जतिन पाल अन्य ग्रामवासी वह महिलाएं शामिल रही।