शरीर यज्ञवेदी की तरह है जैसी आहुति डालोगे वैसा ही फल मिलेगा: संदीप कुमार

13

नहर कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व
अम्बाला शहर(जयबीर राणा थंबड)
अम्बाला शहर स्थित नहर कॉलोनी में श्री गुरु रविदास जी महाराज का 648वां प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर रागी जत्थो ने कीर्तन के जरिए श्री रविदास महाराज जी की महिमा का बखान किया और उनकी वाणी का प्रचार प्रसार किया।
कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग अम्बाला के समस्त अधिकारी एंव कर्मचारी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और गुरु जी को नमन किया। संदीप कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास महाराज जी ने अपनी वाणी में कहा है रविदास मदिरा का पीजिये जो चढ़े-चढ़े उतराय, नाम महारास पीजिये जो चढ़े नहीं उतराए, यानी हम नशे का सेवन न करें बल्कि गुरु रविदास महाराज जी के नाम का सिमरन करें। उन्होंने कहा कि यह शरीर एक हवन वेदी की तरह है जिस तरह से हम हवन में यदि फूल और अच्छी सामग्री डालेंगे तो हमें उसका अच्छा फल मिलेगा अच्छी खुशबू आएगी और यदि हम इस वेदी में मदिरा और मांस आदि चीज डालेंगे तो हमें इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा नशो से जहां शरीर और पैसों का नुकसान होता है वही नशे के कारण मनुष्य का पतन होता है। नशे की तरफ ना ले जाकर पढ़ाई की तरफ प्रेरित करें। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे विभाग के एसई मनीष शर्मा ने सभी को गुरु जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। इसके बाद अटूट भंडारा चलाया जाएगा, जिसमे सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।