चोरी कि वारदात को अंजाम देना वाला एक आरोपी गिरफ्तार. चोरी कि गई लौह की पाइप व बिजली की तार बरामद

12
करनाल विजय काम्बोज || जिला पुलिस थाना रामनगर की टीम द्वारा शास्त्री नगर शिव कॉलोनी करनाल के क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक आरोपी… राहुल पुत्र सुरेन्द्र निवासी शास्त्री नगर करनाल को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से लोहे की रॉड व बिजली की तार बरामद की गई।
इस संबंध मे मुख्य सिपाही विनोद सिंह ने बताया कि आरोपी चोरी के मामलो मे पहले भी जेल जा चुका हैं। व चोरी करने का आदी है। इस संबंध में आरोपी को आज माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है|