गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 7 गांवों में निकाली शोभायात्रा
इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने गढ़ी जाटान गांव से किया रवाना
इन्द्री विजय काम्बोज ||
गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में इंद्री के 7 गांवों में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार को विधायक रामकुमार कश्यप ने इंद्री विधानसभा के गढ़ी जाटान गांव से शोभायात्रा को रवाना किया। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि गुुरू रविदास को संत शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया है। इन्होंने रविदासीया पंथ की स्थापना की। इनके रचे गए कुछ भजन सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं। विधायक ने कहा कि गुरु रविदास ने जात-पात का घोर खंडन किया और समाज को आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। गढ़ी जाटान गांव के बाद शोभायात्रा गढ़ी साधान में पहुंची। जहां भक्तों के काफिले का जोरदार स्वागत हुआ। फूसगढ़ में भी फूलों की वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत हुआ। यहां से गुरु रविदास के भक्तों का काफिला गांधी नगर, बुढ़ेड़ी, सांतड़ी और अंधगढ़ गांव में पहुंचा।
शोभायात्रा में राजस्थान से लाई गई गुरू रविदास की प्रतिमा सबके आकर्षण का केंद्र रही। श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास की प्रतिमा के आगे शीश नवाया। शोभायात्रा में संतों का वेश धारण किए बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। करीब 8 घंटे चली शोभायात्रा का शाम को गढ़ी जाटान गांव में समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास के जयकारों के साथ गांव के मंदिर में गुरु रविदास की प्रतिमा स्थापित की। गुरु रविदास मंदिर कमेटी के प्रधान हुकमचंद ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को गढ़ी जाटान गांव के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर गढ़ी जाटान गांव के सरपंच रविंद्र शर्मा, रामपाल, बलदेव सिंह, कृष्ण कुमार, विकास, साहिल, मोहित, सुरेंद्र सिंह, दिलबाग, संदीप दूधवाल व प्रदीप सहित अन्य मौजूद रहे।