दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को भ्रष्टï व झूठ की राजनीति का करारा जवाब दिया- रामकुमार कश्यप
इन्द्री विजय काम्बोज|| विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बजाज पैलेस में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर हलके की जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके की जनता ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाया।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बताया कि वे हलके की जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करते हैं ताकि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निदान हो सकें। उन्होंने कहा कि हलके के विकास एवं जनता की समस्याओं के निदान के लिए वे हर समय तत्पर रहते हैं और उनका उद्देश्य है कि हलके का विकास पूर्ण रूप से हों। उन्होंने कहा कि हलके की समस्याओं एवं विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए समय समय पर सरकार के समक्ष भी रखते हैं ताकि सरकार के ध्यान में विकास कार्य लाकर उन्हें पूर्ण करवाया जा सकें।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में बताया कि हलके की जनता उनके समक्ष भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं एवं शिकायते लेकर आती है और जनता की इन समस्याओं में से अधिकांश का मौके पर ही निपटान कर दिया जाता है और जो समस्याएं प्रशासन वैगरा से संबंधित होती है, उनके निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर ही दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका अधिकांश समय लोगों के बीच रहकर ही गुजरता है ताकि लोगों को उनसे सम्पर्क करने में किसी प्रकार की परेशानी न हों।
जनसुनवाई कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों से यह साबित हो गया है कि देश की जनता के साथ-साथ दिल्ली की जनता भी भाजपा की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हैं। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को भ्रष्टï व झूठ की राजनीति का करारा जवाब दिया और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं भाजपा की नीतियों पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास पटल पर आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार जनता से जो वायदे करती है, उन्हें पूरा भी अवश्य करवाती है। भाजपा संगठित पार्टी है और संगठित होकर ही विकास कार्यों को करवाने में विश्वास करती है।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठï नेतागण एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता तथा हलके के विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

