खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है: रीटा केसरी

14

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
सरकपुर स्थित खेल स्टेडियम में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी रीटा केसरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इसलिए युवाओं को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा नशे को त्यागकर खेलों में अपना भविष्य बनाएं। खेलों में भाग लेकर युवा जहां नशों से बच सकता है, वहीं मोबाइल पर व्यर्थ में अपना समय खराब करने से भी बचता है। उन्होंने कहा कि सभी गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व अलग-अलग ढंग से मना रहे हैं। आयोजकों ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर अच्छा कार्य किया है। आयोजक मंंगा बराड़ा ने बताया कि कि युवा क्लब योगी मोहल्ला बराड़ा की ओर आयोजित इस टूर्नामेंट में थंबड़, ठरवा माजरी, बराड़ा, सुभरी, लाडवा, दादुपुर, सरस्वती नगर की कुल 14 टीमों ने भाग लिया। चार ओवर का मैच था। जिसमें थंबड़ की टीम बनी विजेता और ठरवा माजरी की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को आयोजकों की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय बराड़ा, बल्लू, कुलविन्द्र, रवि, मोनू, गोल्डी, हरमनदीप, रमन, हिमांशु, रानिल समेत अन्य युवा और खिलाड़ी मौजूृद रहे।