श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर लगाया खीर का लंगर

15

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
अधोया-थाना छप्पर रोड स्थित गांव मिल्क शेखां में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर खीर का लंगर लगाया गया। गांव के युवा समाजसेवी पंकज कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे नंबरदार गुरविन्द्र कलेर ने गुरु रविदास जी के समक्ष माथा टेका और लंगर का शुभारंभ कराया। इस अवसर गुरविन्द्र कलेर ने कहा कि गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उनके गांव की संगत ने सड़क किनारे खीर का लंगर लगाकर पुण्य का काम किया है। इस अवसर सेवादारों ने आने-जाने वाले राहगिरों को रोक कर उन्हें खीर का लंगर वितरित किया। पंकज कुमार ने बताया कि वह अपने गांव की संगत के सहयोग से हर मौके पर सड़क किनारे लंगर लगाते हैं। इस अवसर पर देशराज, राजकुमार, श्रीराम, सिंगराम, राहुल, सुरेन्द्र, सन्नी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।