बसपा नेता हरबिलास के घर शोक जताने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

नारायणगढ़(जयबीर राणा थंबड)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को गांव रज्जू माजरा में बसपा नेता स्वर्गीय हरबिलास सिंह रज्जू माजरा, गांव नग्गला राजपूतान में जिला परिषद् के पूर्व चेयर सुरेन्द्र राणा के बड़े भाई स्वर्गीय नाथू राम, गांव फतेहपुर-80 में भाजपा नेता पवन गुज्जर की माता सत्या देवी जी के निधन पर तथा गांव छोटी कोहड़ी में राजकुमार के घर जाकर उनके पुत्र हवलदार स्वर्गीय मनीष के निधन पर शोक संतावना व्यक्त की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, मंडल अध्यक्ष नारायणगढ़ जगदीप कौर तथा मंडल प्रधान शहजादपुर विक्रम राणा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद रहें।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गहरी वेदना हुई है। उन्होंने कहा कि परिजन के निधन से किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इन दिवंगत आत्माओं के परिवारों पर जो दुख की घड़ी इस समय आई है परमात्मा इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होनें इस दौरान परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि इन दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवारों के लोगों को दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
इस मौके उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम शाश्वत सांगवान, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, मंडल प्रधान नारायणगढ़ जगदीप कौर, मंडल प्रधान शहजादपुर विक्रम राणा, चन्दन सैनी, नम्बरदार सुरेश पाल, जगपाल सैनी, भाजपा जिला युवा मोर्चा प्रधान संदीप सैनी अम्बली, प्रवीन धीमान, भाजपा जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, जिला परिषद् सदस्य पंकज सैनी, नरेन्द्र राणा कुराली, मंगूराम कंजाला, धनीराम, कुलदीप दिप्पी, नीटू शर्मा, संजीव सैनी संगरानी, गुलशन सैनी, रणधीर भूरेवाला, श्रीपाल राणा, ओपी चान्ना, मदन चान्ना, रामपाल छोटी कोहड़ी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!