मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना

19
तीन लाभार्थियों को दी 10 लाख 37 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता।
इन्द्री विजय काम्बोज || विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने मार्किट कमेटी इन्द्री की ओर से मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत तीन लाभार्थियों को 10 लाख 37 हजार 500 रुपये की वित्तीय आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया। जिससे लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बताया कि मार्किट कमेटी की ओर से श्रीमती चश्मे जेनब पत्नी असद रजा निवासी जपती छपरा को उसके पति असद रजा की खेत में कार्य करते हुए किसी जंगली जानवर द्वारा हमला करने से मृत्यु हो गई थी जिस पर उसे 5 लाख रुपये तथा इसी प्रकार गांव मुखाली निवासी राजेश कुमार को, पुत्र अनिल कुमार की खेत में पानी देते समय बिजली का करंट लगने पर मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तथा रामकुमार पुत्र ईश्वर चन्द निवासी रामपुरा को खेत में गेहूं बोते समय ट्रैक्टर को हैरो के साथ जोड़ते समय बायें हाथ की दो उंगलियां कटने पर 37 हजार 500 रुपये की आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि संबंधी कार्यों में दुर्घटनाग्रस्त होने पर लोगों को आर्थिक सहायता बारे मुआवजा प्रदान किया जाता है। सरकार की नीति के तहत कृषि संबंधी कार्यों में दुर्घटनाग्रस्त होने पर किसी व्यक्ति के घायल होने, बाजू या हाथ की उंगली कटने, मृत्यु आदि मामलों में संबंधित व्यक्ति एवं उसके आश्रित को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलें। प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बताया कि खेत में किसान व खेतिहर मजदूरों को दिन-रात काम करना पड़ता है और खेतीबाडी के काम में बहुत ही सावधानियां बरतनी पड़ती है। इसके बावजूद भी कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है। इन दुर्घटनाओं से ग्रस्ति व्यक्ति के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना चलाई है। उन्होंने कहा कि खेतीबाडी के कार्य में लगे लोगों को इस योजना की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के साथ-साथ किसानों एवं मजदूरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का जोरो से प्रचार-प्रसार अवश्य करें ताकि लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
मार्किट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि खेतीबाडी के कार्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर मार्किट कमेटी की ओर से पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेती बाड़ी का कार्य करते समय आंशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार 500 रुपये,
पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये, स्थायी गंभीर चोट लगने पर या एक अंग भंग होने पर एक लाख 25 हजार रुपये, स्थायी चोट या दो अंग भंग होने पर एक लाख 87 हजार 500 रुपये, रीढ़ की हड्डी टूटने पर 2 लाख 50 हजार रुपये तथा मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मार्किट कमेटी द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि खेतीबाडी के कार्य में व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी एफआईआर एवं पोस्टमार्टम अवश्य करवाएं।
May be an image of 6 people and people smiling