इन्द्री विजय कांबोज ।।
हरियाणा सिविल सेवा वर्ष 2019 बैच के अधिकारी अशोक कुमार ने आज इन्द्री के एसडीएम का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे कुरुक्षेत्र में जिला परिषद के सीईओ के पद पर कार्यरत थे, इसके अलावा वे प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि वे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जनता को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की समस्या न आने दें और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से हर अधिकारी एवं कर्मचारी को पूरा सहयोग मिलता रहेगा ताकि हम मिल कर जनता को अच्छा प्रशासन दे सके।
एसडीएम ने खंड के सभी विभागों के अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों में तेजी लाए काम में ढील बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर अधिकारी व कर्मचारी समय पर अपना काम पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी तालमेल से मिल कर कार्य करेंगे तो उसके नतीजे भी अच्छे आएगे। उन्होंने कहा कि उपमंडल इन्द्री में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।