इंद्री विजय काम्बोज |। विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि गत दिवस मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने धन्यवादी दौरे के दौरान इंद्री में विकास कार्यो को लेकर बड़ी सौगात दी है। इन्ही विकास कार्यो के तहत गांव मुगल माजरा के उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गांव में 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण किया गया है। इस सब-स्टेशन को 132 केवी सब-स्टेशन नेवल से लगभग 6.5 किलोमीटर लम्बी 33 केवी लाईन के द्वारा जोड़ा गया है। इसमें एक 10 एमवीए की क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस सब-स्टेशन के निर्माण करने पर अनुमानित लागत 4.44 करोड़ रुपये आई है।
विधायक ने बताया कि इस सब-स्टेशन के चालू होने से आसपास के गांव कुंजपुरा, मोदीपुर, मोहमदपुर, जड़ोली इत्यादि क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली की सुविधा मिलेगी और लगभग 3500 घरेलू व 850 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। विधायक ने इस सब-स्टेशन के शुरू होने पर हल्के की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद एवंं आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन्द्री हलके में विकास कार्यो की दी बड़ी सौगात:रामकुमार कश्यप